जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बारावफात के जुलूस के दौरान ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जुलूस में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराते हुए जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है और अज्ञात लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
घटना बीते दिन 16 सितंबर को जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां बारावफात का जुलूस निकाला गया था। पुलिस के अनुसार, जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल थे। इसी दौरान कुछ बाइक सवार अराजकतत्व फिलिस्तीन का झंडा लेकर जुलूस में शामिल हुए और देश विरोधी नारे लगाए। यह पूरा घटनाक्रम बाजार में स्थित एक दुकानदार ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर सार्वजनिक कर दिया।
#जौनपुर ब्रेकिंग
मछलीशहर नगर पंचायत में अराजक तत्वों ने लगाए फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे
प्रशासन सीसी टीवी कैमरो के फुटेज खंगालने में जुटी फिलिस्तीन जिंदाबाद नारा लगाने वालों की पहचान करने में जुटी पुलिस @DMjaunpur @Uppolice@jaunpurpolice pic.twitter.com/R5lazHrJLw— Devesh mishra (satyam) (@Deveshmishra_01) September 17, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और कई लोगों ने इसे जौनपुर पुलिस को टैग करके शेयर किया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी। मछलीशहर क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: शहर के पॉश एरिया स्थित ओसीआर बिल्डिंग में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस