फिरोजबाद: सोमवार की रात करीब 10.30 बजे शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव स्थिति पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. जबकि इतने ही लोगों के घायल होने की सूचना है. स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री और उसके आसपास सिर्फ धुंआ का गुबार दिख रहा था. भीषण विस्फोट से न सिर्फ पटाखा गोदाम बल्कि आसपास के मकान भी ध्वस्त हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया. इस दौरान पटाखा फैक्ट्री में 10 लोगों के फंसे होने की सूचना थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री में धमाका की वजह आग लगना बताया जा रहा है. धमाका होते ही घटनास्थल के आसपास चीख पुकार मच कई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया. घटनास्थल पर 10 लोग फंसे हुए थे. जिसमें से मीरा देवी (52), गौतम (16), अमन (26) और तीन साल की बच्ची इच्छा की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. जबकि एक जख्मी की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. अभी 5 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.
पटाखा फैक्ट्री के आसपास के मकान धराशायी
विस्फोट इतना भयानक था कि पटाखा फैक्ट्री सहित आसपास के मकान भी धराशायी हो गए. जिन लोगों के मकान धराशायी हुए हैं उनका नाम हादसे में राकेश, संजय, सुरेंद्र, गौरव, विनोद, चंद्रकांत, गुड्डू, श्याम सिंह, अनिल, विष्णु, राममूर्ति, प्रेम सिंह, नाथूराम, सोनू, दिनेश, जगदीश, राजेंद्र, संतोष, पप्पू, अखिलेश और राधा मोहन है.
अवैध रूप से संचालित हो रही थी पटाखा फैक्ट्री
सूचना मिलने पर देर रात घटनास्थल पहुंचे आईजी दीपक कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह पटाखा फैक्ट्री इस स्थान पर अवैध रूप से संचालित हो रही थी. संचालक ने परमिशन किसी दूसरे स्थान की ली थी. आईजी दीपक कुमार ने बताया कि पटाखा गोदाम चंद्रकांत के मकान में संचालित हो रहा था, जो किराए पर लिया गया था. पटाखा फैक्ट्री संचालित करने की परमिशन गांव के बाहर ली गई थी. आईजी दीपक कुमार ने कहा कि इस घटना में जो भी जिम्मेदार होगा उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.