शाहजहांपुर: आज सोमवार को शाहजहांपुर में बारावफात जुलूस के दौरान बिजली का तार छूने से ट्रैक्टर-ट्राली में करंट उतर आया. जिससे एक युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं, दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. पुलिस ने मरे हुए व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामले पर जानकारी देते हुए शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि बंडा थानाक्षेत्र के गांव मुरादपुर से बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस में करीब 600 लोग शामिल थे. रास्ते में कुंवरपुर रति गांव के पास जुलूस में शामिल एक ट्रैक्टर ट्राली पर लगा डीजे बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू गया.
यह भी पढ़ें: आगरा: घरों पर लहराया पाकिस्तानी झंडा; वीडियो वायरल होने के बाद 3 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
डीजे ट्रैक्टर-ट्राली पर रखा था. जिसके चलते ट्रैक्टर-ट्राली में करंट उतर आया. करंट की चपेट में आने से 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने 40 वर्षीय नजीर नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि जलूस को लेकर प्रशासन ने पहले ही दिशा निर्देश दिए थे. लेकिन फिर भी निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही हुई. जिसके चलते इस प्रकार की घटना हुई.