आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में 3 घरों पर पाकिस्तानी झंडा लगाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। इस मामले में बजरंग दल के पदाधिकारी बंटी ठाकुर ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीडियो वायरल होने से हुआ खुलासा
वीडियो में 3 युवक अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना सदर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां मनोज हॉस्पिटल के सामने एक इमारत की छत पर झंडा लहराते हुए देखा गया। बंटी ठाकुर ने जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा, तो उन्होंने इसकी छानबीन की और सदर थाना पुलिस को जानकारी दी। उनका कहना है कि इस तरह के प्रतिबंधित झंडे को लगाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह समाज में द्वेष और तनाव फैलाने का काम करता है।
♦आगरा में पाकिस्तान प्रेम आया सामने
♦मकान पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का वीडियो वायरल
♦वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
♦पुलिस ने झंडा उतरवाकर दर्ज किया मुकदमा
♦थाना सदर के महादेव नगर में एक घर पर पाकिस्तान का लगाया था गया झंडा@OfficeOfDMAgra @agrapolice pic.twitter.com/J8UvWCjMf0
— आकाश बाबू {औरैया उत्तरप्रदेश लखनऊ} 🇨🇮 (@AURAIYA1234) September 16, 2024
हिंदू संगठनों में नाराजगी
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें शहर की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हैं। बजरंग दल के पदाधिकारी बंटी ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं का उद्देश्य समाज में नफरत फैलाना है, इससे समुदायों के बीच संबंध खराब हो सकते हैं।
वायरल वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर 3 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, लेकिन वहां किसी भी घर पर झंडा नहीं मिला। अब पुलिस वायरल वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है। जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, और पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की है।