लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हरदोईया बाजार में रविवार रात एक भयानक हादसा हुआ, जब 6 LPG सिलेंडर एक के बाद एक फट गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। धमाकों की वजह से 50 फीट ऊंची लपटें उठीं और पूरे इलाके में 2 किलोमीटर तक धुआं ही धुआं दिखने लगा। सिलेंडरों के फटने से एक दुकान में भयंकर आग लग गई, जिससे दुकान मालिक का 20 वर्षीय बेटा प्रभात गंभीर रूप से झुलस गया।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
रात करीब 9 बजे हरदोईया बाजार में यह घटना सुनील मेडिकल स्टोर के सामने हुई। धमाकों के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग अपनी दुकानों से दूर भागने लगे। दुकान पंकज वर्मा नाम के व्यक्ति की थी, जो मितौली गांव का रहने वाला है। पंकज वर्मा के बेटे प्रभात ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सिलेंडर में लगी आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया और धमाके होने लगे। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।
अवैध रिफिलिंग बनी हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि जिस दुकान में हादसा हुआ, वहां गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग का काम चल रहा था। दुकान में कुल 11 सिलेंडर थे, जिनमें से 6 में धमाका हुआ। घटना के समय दुकान में प्रभात चाय बना रहा था, जिससे आग लगी और सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। आग की वजह से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।