आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्स्प्रेस वे पर युवती के साथ कार में दुष्कर्म का सनसनीखेज माममल सामने आया है। दरिंदों ने युवती को फेस्बुक के जरिए शैक्षिक प्रमाणपत्र दिलाने के बहाने लखनऊ बुलाया था। युवती के मुताबिक उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा जिसके बाद उसका संपर्क आरोपियों से हुआ। उस विज्ञापन में घर बैठे शैक्षिक प्रमाणपत्र बनवाने का दावा किया गया था।
युवती को फंसाने की योजना
युवती ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया, जहां उसकी बात राकेश कुमार नाम के व्यक्ति से हुई। राकेश ने भरोसा दिलाया कि वह बिना परीक्षा दिए 30,000 रुपये में शैक्षिक प्रमाणपत्र दिलवा सकता है। उसने अपने सहयोगी श्रीनिवास का भी जिक्र किया, जो इस काम में उसकी मदद करता था। युवती ने भरोसा कर 15,000 रुपये UPI से ट्रांसफर कर दिए।
लखनऊ बुलाकर जाल में फंसाया
आरोपियों ने युवती को व्हाट्सएप पर एक फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र भेजा और उसे 10 मई को लखनऊ बुलाया। जब वह पहुंची तो उसे आगरा एक्सप्रेसवे के पास बुलाया गया, जहां राकेश और श्रीनिवास पहले से एक कार में मौजूद थे।
सुनसान जगह पर ले जाकर किया दुष्कर्म
आरोपी युवती को कार में लेकर एक सुनसान जगह पहुंचे और वहां श्रीनिवास ने उसके साथ दुष्कर्म किया। राकेश बाहर निगरानी कर रहा था। इस दौरान उन्होंने पीड़िता के अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए और उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया, तो वे इस सामग्री को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
एक्सप्रेसवे पर छोड़कर आरोपी हुए फरार
दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता को एक्सप्रेसवे पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने पहले न्यू आगरा थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने इसे लखनऊ का मामला बताकर कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसने लखनऊ के पारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को पुलिस ने राकेश और श्रीनिवास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।