महराजगंज; नेपाल से सटे यूपी के महराजगंज जिले में इन दिनों धर्म परिवर्तन की घटनाओं में तेजी देखने को मिल रही है. यहां मिशनरी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लालच देकर व माइंड वॉश कर उन्हें ईसाई बनाने में जुटे हुए हैं. महराजगंज में भारत-नेपाल बॉर्डर के दोनों ओर गुप्त मिशनरी सभाएं हो रही हैं. यहां सीमावर्ती गांवों में मिशनरियों का नेटवर्क लगा हुआ है. और छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से लोगों के धर्म परिवर्तन का प्रयास जारी है. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, बीते शनिवार को महराजगंज से करीब 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए नेपाल के महेशपुर ले जाया जा रहा था. तभी नेपाली हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इस दौरान जय श्रीराम का नारा लगाते हुए नेपाली हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिशनरियों के मुंह पर कालिख भी पोत दी. वहीं जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो नेपाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक पादरी समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिस पादरी को गिरफ्तार किया गया है वह नेपाल के रूपनदेही जिला का रहने वाला है जबकि अन्य आरोपी भारत के रहने वाले है.
प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल
सूत्रों का कहना है कि शनिवार और मंगलवार को प्रार्थना सभा के नाम पर भारतीयों को बरगला कर नेपाल में बनी चर्च में लाया जाता है. जहां इनका धर्म परिवर्तन किया जाता है.मिशनरियों का यह नेटवर्क भारत और नेपाल के कई जिलों में फैला होने का संदेह है. धर्म परिवर्तन का सबसे बड़ा खेल निचलौल क्षेत्र में चल रहा है. यहां करीब 22 मुसहर बस्तियों में व्यापक स्तर पर ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ईद-ए-मिलाद को देखते हुए यूपी में धारा 163 लागू, 2 महीनों तक लागू रहेंगे यह प्रतिबंध, जानिए!
जादुई पानी के जरिए किया जा रहा माइंड वॉश
प्रार्थना सभाओं में जादुई पानी पिला कर हिंदुओं का माइंड वॉश किया जा रहा है. मिशनरी पहले ऐसे चमत्कार दिखा कर भोले-भाले हिंदुओं को अपने वश में कर लेते हैं. बाद में उन्हें लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निचलौल क्षेत्र बोदना, रेंगहिया,डोमा, मनिकापुर, बकुलडिहा, पिपराकाजी सहित कई गांवों में साप्ताहिक प्रार्थना के नाम पर रविवार और मंगलवार को 10 हजार लोग जुटते हैं. जहां उनका माइंड वॉश कर उन्हें ईसाई बनने के लिए तैयार किया जाता है.