नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की पहले ‘वंदे मेट्रो’ ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन से पहले रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए वंदे मेट्रो का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल’ कर दिया है। यह ट्रेन अब भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी, जो देश की पहली ‘नमो भारत रैपिड रेल’ होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले गुजरातवासियों को ‘नमो भारत रैपिड रेल’ की सौगात दी। इससे पहले आरआरटीएस का नाम बदलकर ‘नमो भारत’ रखा गया था, जिसका संचालन दिल्ली से मेरठ के बीच किया जाएगा। अब इस नाम का उपयोग पूरे देश में किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी आज छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी नमो भारत रैपिड रेल
यात्रा और संचालन देश की पहली ‘नमो भारत रैपिड रेल’ भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, जिसमें रविवार को भुज से और शनिवार को अहमदाबाद से इसकी सेवा उपलब्ध नहीं होगी। रास्ते में ट्रेन 9 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया, और साबरमती शामिल हैं।
ट्रेन भुज से सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और अहमदाबाद सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5:30 बजे खुलेगी और रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी।
नमो भारत रैपिड रेल का किराया और सुविधाएं
ट्रेन का किराया 30 रुपये से शुरू होगा, जिसमें सुपरफास्ट सरचार्ज, रिजर्वेशन चार्ज, और जीएसटी भी देय होंगे। 50 किलोमीटर की यात्रा पर किराया 60 रुपये होगा, और इसके ऊपर हर किलोमीटर पर 1.20 रुपये का अतिरिक्त किराया लिया जाएगा।
यह ट्रेन मुंबई में चलने वाली एसी सबअर्बन ट्रेनों से सस्ती होगी। ‘नमो भारत रैपिड रेल’ की यात्रा के दौरान प्रत्येक स्टेशन पर औसतन 2 मिनट का ठहराव होगा, और कुल 5 घंटे 45 मिनट में यह अपनी यात्रा पूरी करेगी।
इस नई रेल सेवा से गुजरात के पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है, साथ ही यात्री सुविधा में भी सुधार होगा।