बहराइच: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच पहुंचे और यहाँ भेड़ियों के हमलों से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों से मिलकर हालचाल लिया और सहायता राशि, इंजेक्शन, स्वास्थ्य और बच्चों की पढ़ाई की जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि क्षेत्र के सुरक्षा इंतजाम तेज किए गए हैं, जब तक खतरा टल नहीं जाता, वन विभाग और प्रशासन की टीमें सक्रिय रहेंगी।
बता दें, यहाँ वन विभाग की 165 सदस्यों की 25 टीमें, 4 थर्मल ड्रोन के साथ इलाके की निगरानी कर रही हैं। भेड़िए को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं, जबकि हिंसक गतिविधियों की स्थिति में उसे शूट करने का विकल्प भी रखा गया है।
जनपद बहराइच में मानव-वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों से आज भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा अपनी संवेदना व्यक्त की।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने बेहतर समन्वय से इस परिस्थिति का सामना किया और आम जनमानस के मन में एक विश्वास उत्पन्न किया है।
जब तक… pic.twitter.com/C3uQoPeTll
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 15, 2024
प्रशासन को तत्काल अभियान चलाने का निर्देश दिया था – CM
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महसी विधानसभा क्षेत्र के नदी से सटे इलाकों में दो माह से भेड़ियों के आतंक के कारण कुछ जनहानि हुई है। भेड़ियों ने कुछ बच्चों को घायल भी किया है। जनप्रतिनिधियों ने जब पहली बार इससे अवगत कराया तो मैंने प्रशासन को तत्काल अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसके उपरांत वन मंत्री व विभागीय अधिकारियों को टीम के साथ भेजा गया।
अब तक 5 भेड़ियों को रेस्क्यू किया गया
सीएम योगी ने बताया इस क्षेत्र के 20-25 किमी. दायरे में दो महीने में 8 जनहानि हुई। अब तक 5 भेड़ियों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि एक की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अक्सर उस समय होती हैं जब पानी भरने के कारण जंगली जानवर बस्तियों की ओर रुख करते हैं।
सभी पीड़ितों के पास पक्के मकान, दरवाजों की कमी पूरी की गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक केंद्र और राज्य सरकार ने 56 लाख गरीबों को आवास मुहैया कराया है। बहराइच में भी सभी पीड़ितों के पास पक्के मकान हैं, हालांकि कुछ घरों में दरवाजों की कमी थी, जिसके समाधान के लिए दरवाजे लगवाने की व्यवस्था की गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी परिवारों को शौचालय दिए गए थे, लेकिन जहां यह व्यवस्था नहीं हो पाई थी, वहां अतिरिक्त शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, क्षेत्र में लाइटिंग और पेट्रोलिंग की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पात्र लोगों को आवास, शौचालय, आयुष्मान योजना, राशन कार्ड जैसी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएं, जिसके लिए कैंप भी लगाए जाएंगे।
वहीं यहाँ, सीएम योगी ने बच्चों से उनकी शिक्षा और स्कूल के बारे में जानकारी ली और उन्हें चॉकलेट भी दी। उनके साथ वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, सांसद आनंद कुमार गोड़ सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।