New Delhi; दिल्ली में पटाखों पर जारी प्रतिबंध के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने पर आप कार्यकर्ताओं ने खूब पटाखे फोड़े थे. इस मामले में AAP कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उत्तरी जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. जिसके बाद उनके स्वागत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक रास्ते भर जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया था. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.
दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई के केस में करीब 6 महीने से तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट जमानत मिल गई थी. इसके बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे जब वह जेल से बाहर निकले थे. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर, ढोल-नगाड़ों और पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया था. लेकिन, अब यह जश्न मुसीबत बन गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री को मिली जमानत की शर्तें:
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत देते हुए शर्तें रखी हैं. जिसमें से कुछ शर्तें इस प्रकार हैं.
1-केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे.
2-वह तब तक आधिकारिक फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे जब तक कि दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी/अनुमोदन 3-के लिए ऐसा करना आवश्यक न हो.
4-वर्तमान मामले में अपनी भूमिका के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
5-किसी भी गवाह से बातचीत नहीं करेंगे.
6-मामले से जुड़ी किसी भी आधिकारिक फाइल तक उनकी पहुंच नहीं होगी.