गाजियाबाद; उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुकान पर फलों के जूस में मानव मूत्र मिलकर ग्राहकों को पिलाया जा रहा था. लोगों को इसकी जानकारी हुई तो हंगामा करते हुए पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुकान से मानव मूत्र बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्जकर एक 15 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है.
जिस 15 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया गया है वह जूस विक्रेता का बेटा है. लोगों का आरोप है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम कॉलोनी स्थित एक जूस की दुकान पर फलों के जूस में मानव मूत्र मिलाकर बेचा जा रहा था. ग्राहकों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने जूस विक्रेता की जमकर पिटाई कर दी. दुकानदार की पिटाई की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्हें जूस विक्रेता की करतूत का पता चला. इसके बाद दुकान की तलाशी ली गई तो वहां से एक बोतल में रखा मानव मूत्र बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें: युवती की लाश मिलने के बाद सपा विधायक के घर पर पुलिस की छापेमारी, एक किशोरी बरामद
मामले पर जानकारी देते हुए अंकुर विहार क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित खुशी जूस कॉर्नर में ग्राहकों को फल के जूस में मानव मूत्र मिलाकर पिलाया जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन प्रारंभ की, तो इस दौरान दुकान से करीब 1 लीटर मानव मूत्र बरामद हुआ है. पूछताछ करने पर जब दुकानदारों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिस पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऐसे दुकानदारों को एक सोची-समझी साजिश के तहत यह करने की बात कही है.
माननीयों के जूस में पेशाब😳
कहाँ मिलती है ऐसी तालीम?? pic.twitter.com/WC8ZFlwYqY
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) September 14, 2024