जम्मू-कश्मीर: डोडा में भाजपा द्वारा आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन खानदानों कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के लोगों ने दशकों तक जम्मू कश्मीर को बर्बाद रखा. पीएम मोदी ने कहा कि इन तीनों खानदानों ने आप लोगों के साथ जो किया है वह किसी पास से कम नहीं है. छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को तड़फाया गया.
पीएम मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्हीं तीन खानदानों ने उन्हीं लोगों को सरकारी नौकरी में भर्ती किया जो इनके खास थे. पीएम मोदी ने कहा कि इन्हीं खानदानी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद के लिए जमीन तैयार की. जिसका फायदा देश के दुश्मनों ने उठाया. यह लोग आतंक को इसलिए पाल-पोस रहे थे ताकि इनकी अरबों-खरबों की दुकान चलती रहे.
#WATCH ये तीन खानदान…एक खानदान कांग्रेस का है, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है और एक खानदान PDP का है। इन तीन खानदानों ने मिलकर आपके साथ जो किया है वो किसी पाप से कम नहीं है। ये तीनों खानदान जम्मू-कश्मीर को सालों तक बर्बाद करने के लिए ज़िम्मेदार हैं…: PM मोदी pic.twitter.com/Ly8PISRctH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
सुरक्षा बलों पर फेंके जाने वाले पत्थरों से नए जम्मू-कश्मीर का निर्माण हो रहा- पीएम मोदी
जम्मू कश्मीर की आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिन ढलते ही यहां अघोषित कर्फ्यू लगा जाता था. बाजार बंद हो जाते थे, सारी दुकानदारी ठप हो जाती थी. हालात ये थी तब कांग्रेस सरकार के समय में गृह मंत्री तक लाल चौक जाने से डरते थे.पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है वह किसी सपने से कम नहीं है. जो पत्थर पहले पुलिस और सेना पर फेंकने के लिए उठते थे, अब उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज़ पर फेंकने के लिए उठते थे, अब उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है: PM मोदी pic.twitter.com/nRxfNzUeGu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आपको कांग्रेस के झूठे वादों से बहुत सावधान रहना है. हिमाचल में सरकार बनाने के कांग्रेस ने ऐसे-ऐसे वादे करके सरकार बना दी कि पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया. आज वहां सड़क, पानी, बिजली सब काम ठप पड़े हैं. कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा. महंगाई चरम पर है. नौजवानों की भर्ती बंद हैं.
#WATCH आपको कांग्रेस के झूठे वादों से बहुत सावधान रहना है। हिमाचल में सरकार बनाने के लिए इन्होंने ऐसे-ऐसे वादे करके सरकार बना दी कि पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया। आज वहां सड़क, पानी, बिजली सब काम ठप पड़े हैं। कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा। महंगाई चरम पर है। नौजवानों की भर्ती… pic.twitter.com/Y0f0shuQwJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024