लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कानपुर के प्रसिद्ध केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की मौत हो गई। वहीं हादसे में शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की पत्नी और कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल थाना क्षेत्र के मीठेपुर के पास हुई। कानपुर से आगरा की ओर जा रही Kia Carnival कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस दुर्घटना में प्रीति मखीजा कार से बाहर गिर गईं और उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर यूपीडा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रीति मखीजा को मृत घोषित कर दिया। कार में सवार अन्य दो लोग, दीपक कोठरी की पत्नी दीप्ति और कार का ड्राइवर अनुराग रावत गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उनका इलाज जारी है।
मृतक प्रीति मखीजा का पोस्टमार्टम इटावा में रात भर चला और फिर उनके शव को आज दोपहर 12 बजे सौंपा गया है। जिसके बाद परिवार शव लेकर कानपुर के लिए रवाना हो गया। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर के प्रमुख उद्योगपति और विधायक अजय कपूर भी सैफई मेडिकल पहुंचे।
कानपुर के उद्योगपति केसर पान मसाला हरीश मखीजा, आरती लिकर इंडस्ट्रीज के मालिक तिलक राज शर्मा और दीपक कोठरी की पत्नी के परिवार के लोग अलग-अलग कारों से आगरा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। प्रीति मखीजा के पुत्र पीयूष मखीजा ने बताया कि तेज बारिश के कारण कार का टायर फटा और गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।