छपरा: बिहार के छपरा जिले में मंदिर में चोरी करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चोर पहले मंदिर में घुसा. फिर शिवलिंग की पूजा की. बाद में भोलेनाथ को प्रणाम करते हुए शिवलिंग पर रखा नाग उठा ले गया. यह पूरी घटना सीसीसीवी में कैद हो गई है. चोर ने जिस नागराज को चुराया है, वह ताबे से बना था. जिसकी कीमत हजारों में आंकी जा रही है.
मंदिर में चोरी की यह पूरी घटना छपरा जिले के दौलतगंज के रतनपुर मोहल्ले में स्थित बटुकेश्वर नाथ मंदिर की है. मामले पर जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ध्रुव कुमार मिश्रा ने बताया कि जब वह मंदिर पहुंचा तो उसने देखा कि शिवलिंग पर रखे नागराज नहीं हैं. उन्होंने यह जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी. काफी खोजबीन करने के बाद नागराज जब नहीं मिले तो सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जिसमें एक चोर नागराज की चोरी करते हुए दिख रहा है.
मंदिर में चोरी का यह वायरल वीडियो बिहार के छपरा जिले का बताया जा रहा है. यहां मंदिर में चोरी के इरादे से पहुंचे चोर ने पहले भोलेनाथ को प्रणाम किया, फिर शिवलिंग पर रखे नागदेव को चुराकर भाग निकला.#Chhapra #Mandir #viralvideo #Liveuptoday pic.twitter.com/6rOdH4gpLM
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) September 13, 2024
यह भी पढ़ें: एंटी करप्शन टीम ने अमेठी में SDM और कानपुर में ACP के पेशकार को रंगे हाथों घूस लेते दबोचा
सीसीटीवी फुटेज में चोरी करने से पहले चोर हाथ जोड़कर भोलेनाथ से माफी मांगता हुआ दिख रहा है. फिर शिवलिंग के ऊपर रखे नाग देवता को चुरा ले जाता है. फिलहाल इस सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है. चोर की शीघ्र ही पहचान होने की उम्मीद है.