नई दिल्ली: मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 70 साल से अधिक आयु के सभी बुज़ुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त उपचार देने वाले फैसले को मंजूरी दे दी है. अब सीनियर सिटिजंस को हर साल 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि अभी देश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत 12.34 करोड़ परिवार आते हैं, जिसमें 55 करोड़ लोगों को लाभ मिलता है. इस योजना के लाभार्थियों को सालाना 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलता है. लेकिन अब मोदी सरकार ने इस योजना के तहत 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को भी शामिल किया है.
मोदी सरकार के इस फैसले से देश के 6 करोड़ से अधिक बुजुर्गों को लाभ मिलेगा. जो बुजुर्ग पहले से ही इस योजना के लाभार्थी हैं, उन्हें सरकार सालाना 5 लाख का अतिरिक्त उपचार प्रदान करेगी. इस योजना के तहत सरकार पहले 3,437 करोड़ रुपये खर्च करेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में इस योजना 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार उठाएगी वहीं अन्य राज्यों में 60 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार बाकी 40 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार करेगी.
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 7.7 करोड़ है. जिनकी देश में आबादी करीब 7.5 प्रतिशत है. 2021 में बुजुर्गों की आबादी 14 करोड़ थी. जिसमें से अनुमान के आधार पर 70 साल से अधिक आयु वाले लोगों की तादाद 6 करोड़ से अधिक है.