मांड्या: कर्नाटक के मांड्या जिले में बुधवार की रात नागमंगला शहर में गणेश उत्सव यात्रा पर पथराव कर दिया गया. पथराव की घटना उस समय हुई जब यात्रा मैसूरु रोड स्थित एक दरगाह के सामने से होकर गुजर रही थी. इस घटना में पुलिस जवानों सहित कई लोग घायल हुए हैं. पथराव की वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद पुलिस को लीठीचार्ज करना पड़ा.
बदरीकोप्पलु गांव के युवा गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाल रहे थे. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जैसे ही यात्रा एक दरगाह के पास पहुंची उसी दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रा का विरोध करना प्रारंभ कर दिया. जिसके बाद यात्रा पर पथराव प्रारंभ हो गया. आरोप है कि इस दौरान कट्टरपंथियों ने घातक हथियारों का भी प्रदर्शन किया.
पथराव की घटना से नाराज हिंदू समाज के लोगों ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया. घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर एकत्रित हो गए. सभी पुलिस से मैसूरु रोड पर जुलूस निकालने की अनुमति देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान कुछ लोगों ने टायर जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
फिलहाल लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस महकमे के उच्चाधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं. किसी भी संभावित तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारास्वामी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
वहीं, इस घटना की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री व माड्या सांसद एचडी कुमारास्वामी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह घटना कांग्रेस सरकार के तुष्टिकरण नीति का परिणाम है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते लिखा कि मैं मांड्या जिले के नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान हुई घटना की कड़ी निंदा करता हूं। भगवान गणपति की शोभा यात्रा में शांतिपूर्वक चल रहे श्रद्धालुओं को निशाना बनाते हुए एक समुदाय के दबंगों ने जानबूझ कर हंगामा किया और पुलिस-जनता पर पथराव किया. चप्पल फेंकना, पेट्रोल बम फोड़ना और तलवार लहराना शहर में शांति और व्यवस्था की विफलता का प्रमाण है.
ಮಂಡ್ಯ ಜಿಲ್ಲೆ ನಾಗಮಂಗಲದಲ್ಲಿ ಗಣೇಶ ವಿಸರ್ಜನೆ ವೇಳೆ ನಡೆದಿರುವ ಘಟನೆಯನ್ನು ನಾನು ಉಗ್ರವಾಗಿ ಖಂಡಿಸುತ್ತೇನೆ. ಗಣಪತಿ ದೇವರ ಮೆರವಣಿಗೆಯಲ್ಲಿ ಶಾಂತಿಯುತವಾಗಿ ತೆರಳುತ್ತಿದ್ದ ಭಕ್ತರನ್ನು ಗುರಿ ಮಾಡಿ ಒಂದು ಸಮುದಾಯದ ಪುಂಡರು ಉದ್ದೇಶಪೂರ್ವಕವಾಗಿಯೇ ದಾಂಧಲೆ ಎಬ್ಬಿಸಿ ಸಾರ್ವಜನಿಕರು-ಪೊಲೀಸರ ಮೇಲೆ ಕಲ್ಲು, ಚಪ್ಪಲಿ ಎಸೆದು ಪೆಟ್ರೋಲ್ ಬಾಂಬ್…
— ಹೆಚ್.ಡಿ.ಕುಮಾರಸ್ವಾಮಿ | H.D.Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) September 11, 2024