लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन टीम के बाद एक सरकारी लुटेरों को रंगे हाथों दबोच रही है। ताजा मामला अमेठी और कानपुर से सामने आया है।
कानपुर में ACP बाबूपुरवा कार्यालय के पेशकार शाहनवाज खान को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सीओ कार्यालय में तैनात पोलिस कर्मी शाहनवाज खान ने दिव्यांग वादी से मुकदमे के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी। तय राशि के मिलने के बाद, विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे पूछताछ के लिए अपने कार्यालय ले गई। वहां उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की गई और मुकदमा दर्ज कराया गया।
कानपुर बाबूपुरवा सीओ ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मी शाहनवाज खान को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते एन्टी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया।@ACOUPPolice @kanpurnagarpol @Uppolice @CMOfficeUP @ashokmisra2
वैसे ये भी जांच आवश्यक होनी चाहिए कि ये रिश्वत का पैसा आखिर किस किस की जेब मे जाता था। pic.twitter.com/9hveF76z4M— SHIVAANG TIWARI (@shivaang_Tiwari) September 9, 2024
अमेठी में SDM के पेशकार को दबोचा
वहीं, अमेठी जिले में एंटी करप्शन टीम ने SDM के पेशकार योगेंद्र श्रीवास्तव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह मामला अमेठी तहसील के संग्रामपुर क्षेत्र का है, जहां बुधिराम बनाम राम करन के केस में पेशकार ने वादी से पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। पेशकार ने रिश्वत के बदले में तारीख जल्दी लगाने और स्टे खारिज कराने का वादा किया था। एंटी करप्शन टीम ने उसे कोर्ट में रिश्वत लेते हुए पकड़ा और उसे मुंशीगंज थाने ले जाकर पूछताछ की। इसके बाद विधिक कार्रवाई की गई।
यूपी के अमेठी जिले में एंटी करप्शन टीम द्वारा एसडीएम के पेशकार को रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार, देखिये तहसील से लेकर थानों तक सिर्फ घूसकांड वाले पकड़े जा रहे है…
सोमवार को अमेठी एसडीएम के पेशकार को फैजाबाद यूनिट ने रंगे हाथों किया था गिरफ्तार… pic.twitter.com/stmi1Iyixa
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) September 10, 2024