बिजनौर: जंगली जानवरों की दहशत से भयभीत यूपीवासियों के लिए मंगलवार का दिन अच्छा रहा. पहले तड़के सुबह वन विभाग की टीम ने बहराइच में एक भेड़िए को पकड़ने में सफलता हासिल की. वहीं, आज मंगलवार की ही दोपहर को वन विभाग ने बिजनौर के रिहायसी इलाकों में घूम रहे 2 गुलदारों को कैद कर लिया. एक ही दिनों में दो जिलों में वन विभाग को सफलता प्राप्त हुई, इससे यहां रहने वाले लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है.
इसके पहले सोमवार को भी विभाग की टीम ने बिजनौर से एक और गुलदार को पकड़ा था। दो दिनों के भीतर 3 गुलदार पकड़े गए हैं. वन विभाग ने आज जिन गुलदारों को पकड़ा है इनमें एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है जबकि दूसरा गुलदार बोरवेल में पड़ा मिला.
इससे पूर्व सोमवार को भी एक गुलदार बिजनौर शहर से कुछ दूरी पर वन विभाग द्वारा लगाए गए पिजरे में कैद हुआ था। जिले में गुलदार कितनी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, इसका अदांजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक हफ्ते में 6 गुलदार वन विभाग ने पकड़े हैं.
यह भी पढ़ें: बहराइच में पकड़ा गया 5वां भेड़िया, वन विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी
आज मंगलवार को जिन दो गुलदारों को वन विभाग ने पकड़ा है उसमें से एक नगीना रेंज में लगाए गए पिंजरे में फंसा. जबकि दूसरा गुलदार थाना शिवालाकंला क्षेत्र में एक बोरवेल में गिर गया था. स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची वन विभाग की रैपिड रेस्पांस टीम ने दोनों को रेस्क्यू कर चाद़पुर रेंज लाई है.