भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जाहिद जमाल बेग के निवास पर एक 18 वर्षीय घरेलू सहायिका की फांसी पर लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका, नाजिया, पिछले आठ साल से विधायक के घर में काम कर रही थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर क्षेत्र) अजय कुमार चौहान ने जानकारी दी कि नाजिया का शव सोमवार सुबह फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। अजय कुमार चौहान के अनुसार, लड़की काफी देर तक नहीं जागी, जिसके बाद विधायक के परिवार ने अंदर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था और लड़की का शव दुपट्टे से पंखे से लटका हुआ था।
कमरे में मिली लाश, दरवाजा था अंदर से बंद
पुलिस के अनुसार, घरेलू सहायिका नाजिया विधायक के घर के सबसे ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहती थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब नाजिया काफी देर तक नहीं जागी और दूसरी सहायिका ने उसे जगाने का प्रयास किया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे संदेह बढ़ गया। जब अंदर झांककर देखा गया, तो नाजिया को पंखे से लटकते हुए पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
फॉरेंसिक टीम कर रही जांच, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
विधायक जाहिद बेग ने दी सफाई, ‘दरवाजा अंदर से बंद था’
विधायक जाहिद बेग ने कहा कि नाजिया उनके घर में पिछले 8 साल से घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी और उसे रहने के लिए घर के सबसे ऊपर बने स्टोर रूम में जगह दी गई थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह जब नाजिया की काफी देर तक कोई खबर नहीं मिली, तो दूसरी सहायिका ने जाकर देखा और पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है।
हर एंगल से जांच करेगी पुलिस
पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सभी संभावित एंगल से जांच की जाएगी। फॉरेंसिक जांच से यह स्पष्ट होगा कि नाजिया की मौत का असली कारण क्या था। पुलिस ने परिवार और अन्य घरेलू सहायकों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं।
फांसी क्यों लगाई, यह जांच का विषय – SP
सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीमें मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम की कार्यवाही चल रही है।” उन्होंने कहा, “आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है। उसने फांसी क्यों लगाई, यह जांच का विषय है।”
ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासी घमासान के बीच DGP का बयान, बोले- ‘पुलिस पक्षपात नहीं करती’