आगरा: आगरा के ताजमहल को देखने हर साल बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। पर्यटकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन ने ‘ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट’ की शुरुआत की है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य पर्यटकों को एक सुरक्षित और सुखद अनुभव प्रदान करना है।
दुकानदारों और गाइड्स पर सख्ती
ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट के तहत, दुकानों पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए आईकार्ड और वर्दी अनिवार्य की गई है। प्रत्येक दुकान पर रखे गए सामान पर प्राइस टैग लगाना अनिवार्य होगा ताकि पर्यटकों से अधिक पैसे वसूलने की घटनाएं रोकी जा सकें। अवैध गाइड्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और केवल लाइसेंस प्राप्त वैध गाइड्स ही पर्यटकों को सेवा प्रदान कर सकेंगे। अवैध गाइड्स द्वारा पर्यटकों का पीछा करने और जबरन शॉपिंग कराने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी।
CCTV से लैस होंगी दुकानें
ताजमहल के 500 मीटर दायरे की सभी दुकानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। इन कैमरों का सीधा एक्सेस ताज स्मार्ट कंट्रोल रूम में होगा, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके साथ ही, ताजमहल के बाहर चार क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) की तैनाती की गई है। क्यूआरटी टीम प्राइवेट बाइकों पर सादी वर्दी में तैनात रहेगी, जो किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देगी।
पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता
ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट के तहत, समय-समय पर पर्यटन पुलिस द्वारा चेकिंग की जाएगी। अभियान के तहत पर्यटकों को सही दिशा-निर्देश देने और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने के लिए दुकानदारों और गाइड्स के साथ बैठकें की गई हैं।
पर्यटन पुलिस का कहना है कि ताजमहल की सुरक्षा और पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग पर ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट की शुरुआत की गई, जिसमें दुकानदारों और गाइड्स को साफ निर्देश दिए गए कि आगरा आने वाले किसी भी पर्यटक के साथ धोखाधड़ी नहीं होनी चाहिए।
अतिथि देवो भव’ की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास
ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट के माध्यम से आगरा आने वाले पर्यटकों को एक सकारात्मक अनुभव प्रदान करने और ‘अतिथि देवो भव’ की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि इस पहल से ताजमहल देखने आने वाले सभी पर्यटक आगरा की अच्छी यादों को अपने साथ ले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: अयोध्या सोलर सिटी बनने की ओर अग्रसर, PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हुए बम्पर आवेदन