प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से 1000 से अधिक कुंभ मेला मित्रों और स्वयंसेवकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन मित्रों को कुंभ मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर तैनात किया जाएगा। इन सभी कुंभ मेला मित्रों को विशेष स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सहायता और मार्गदर्शन दे सकें, जिससे प्रदेश की सकारात्मक छवि का प्रचार-प्रसार हो सके।
6000 से अधिक पुलिस कर्मियों को भी मिलेगी स्किल ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले अनुमानित 41 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके तहत, कुंभ मेला प्रशासन ने बड़े स्तर पर कुंभ मेला मित्र और स्वयंसेवकों की नियुक्ति का निर्णय लिया है। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि मेला क्षेत्र में 1000 से अधिक कुंभ मेला मित्रों और स्वयंसेवकों के चयन की प्रक्रिया जारी है। सभी को प्रतिकूल परिस्थितियों में कार्य करने के लिए स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी, जिसके लिए मेला प्राधिकरण ने आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी की है। इसके अलावा, 6000 से अधिक पुलिस कर्मियों को भी पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने और भीड़ प्रबंधन के लिए स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।
कुंभ मेला मित्रों और स्वयंसेवकों की भूमिका मेला क्षेत्र की व्यवस्था बनाए रखने में होगी महत्वपूर्ण
कुंभ मेला मित्रों और स्वयंसेवकों की भूमिका श्रद्धालुओं की सहायता और मेला क्षेत्र की व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण होगी। वे श्रद्धालुओं को कुंभ क्षेत्र में रास्ता दिखाने, बुजुर्गों की सहायता करने, भारी बैग उठाने, भूले-भटके लोगों को मिलाने, घाटों पर मदद करने, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, बीमार श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार दिलाने, दुर्घटनाओं के समय पुलिस के साथ सहयोग करने, यातायात व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन में सहायता करने जैसे कार्य करेंगे।
इस पहल के माध्यम से योगी सरकार का उद्देश्य महाकुंभ 2025 को एक उत्कृष्ट और यादगार अनुभव बनाना है, जिससे श्रद्धालु यूपी की सकारात्मक छवि को अपने साथ लेकर जाएं।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन ISIS ने BJP कार्यालय पर हमला करने की रची थी साजिश, NIA ने किया बड़ा खुलासा