लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 1.5 करोड़ रुपये की लूट के मामले में मुख्य आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने योगी सरकार पर आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि एनकाउंटर जाति आधारित था। हालाँकि, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राज्य पुलिस किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं करती।
डीजीपी ने किया सपा और कांग्रेस के आरोपों का खंडन
डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ में अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बात की। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर मुठभेड़ के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि मंगेश यादव का एनकाउंटर जाति के आधार पर किया गया, जबकि वह घटना में शामिल भी नहीं था।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डीजीपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस पर जाति के आधार पर कार्रवाई करने का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा, “जब पुलिस पर गोलियां चलाई जाती हैं, तब हमारी कार्रवाई स्वाभाविक और निष्पक्ष होती है। हमारे पूर्व अधिकारी भी इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि पुलिस की सभी कार्रवाईयां कानून और निष्पक्षता के आधार पर होती हैं।”
#WATCH लखनऊ: 73वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर-2024 के उद्घाटन समारोह पर DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “… भारी संख्या में लोग यहां आए हैं। स्थानीय प्रशासन और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर व्यवस्थाएं की गई हैं… पहले भी इस तरह के आयोजन होते रहे हैं… राज्य सरकार के… pic.twitter.com/EUEEsJrGcV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
कालिंदी एक्सप्रेस मामले पर DGP का बयान
इसके अलावा, कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश के मामले पर भी DGP ने बयान दिया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं, और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “जो भी तथ्य सामने आएंगे, हम उन्हें मीडिया के साथ साझा करेंगे।”
जब उनसे ATS के घटनास्थल पर पहुंचने के बारे में पूछा गया, तो DGP ने कहा, “हम सभी पहलुओं पर गौर करेंगे, और बिना पूरी जांच के इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।”