नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों को के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. एनआईए द्वारा दायर की गई चार्ज शीट में बड़ा खुलासा हुआ है. दायर आरोप पत्र के अनुसार, 22 जनवरी को जिस दिन अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा थी उसी दिन ISIS ने मल्लेश्वर स्थिति कर्नाटक भाजपा कार्यालय पर आईडी से हमला करने की योजना बनाई थी. हालांकि, योजना सफल न होने के बाद दो मुख्य आरोपियों ने रामेश्वरम कैफे में विस्फोट करने की योजना तैयार की थी.
NIA द्वारा जारी चार्ज शीट के अनुसार, रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में मुसाफिर हुसैन शाबिज, माज मुनीर अहमद, अब्दुल मथीन अहमद ताहा और मुजम्मिल शरीफ नाम के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी चारों आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
उल्लेखनीय है कि 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में आईडी से विस्फोट हुआ था. जिसमें 9 लोग घायल हो गए थे, जबकि होटल मालिक की संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था. बेंगलुरु पुलिस द्वारा शुरुआती जांच करने के बाद, एनआईए ने 3 मार्च को इस मामले की जांच अपने हाथों में ले ली थी.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस: कोयंबटूर समेत 11 जगहों पर NIA का छापा, 1 मार्च को हुआ था धमाका
एजेंसियों को पड़ताल में यह पता चला था कि मुसाफिर हुसैन साबिर ने कैफे में बम रखा था. वह ऑल इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद 2020 से फरार चल रहा था. रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले के 42 दिनों बाद उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था.