बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के लोग इन दिनों भेड़ियों के आतंक से भयभीत हैं। आदमखोर भेड़ियों ने अब तक 10 लोगों को शिकार बनाया है, जबकि 45 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। ऐसे में लोग अपनी व अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं य फिर घर में दरवाजे नहीं हैं। दरअसल, घर में दरवाजे न होने का फायदा भेड़िया उठाते। रात के समय भेड़िए घर में घुस जाते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं।
इसको देखते हुए योगी सरकार बिना दरवाजे वाले घरों के लोगों की सुरक्षा के प्रति चिंतित है। इसीलिए प्रशासन ने ग्राम पंचायत भवनों व प्राथमिक विद्यालयों को आश्रय घर में तब्दील कर दिया है। जिसमें भेड़ियों की दहशत से प्रभावित लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। इन आश्रय स्थलों में बिजली, पानी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके घरों में दरवाजे नहीं होने के चलते भेड़िया की दहशत बनी रहती है। जिसके बाद अपनी जान को खतरा देखते हुए हम लोगों ने आश्रम स्थलों में शरण ली है।
वहीं, दूसरी ओर वन विभाग की टीम लगातार भेड़ियों को पकड़ने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कर रही है। क्षेत्र में कई जगह कैमरे, ड्रोन कैमरे व थर्मल ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए कई जगह पिंजरों को भी रखा गया है। अब तक कुल 4 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। जबकि क्षेत्र में अभी भी कई भेड़ियों की मौजूदगी है। हालांकि इनकी संख्या कितना है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।