हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें आगरा-अलीगढ़ बाईपास के मीतई गांव के पास रोडवेज बस और मैक्स लोडर टैम्पो की टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में 4 बच्चों समेत 17 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।
दुर्घटना हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के मीतई बाईपास पर हुई, जहां अलीगढ़ डिपो की एक रोडवेज बस ने मैक्स लोडर टैम्पो को टक्कर मार दी। टैम्पो में कई महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे, जो इस हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, जिलाधिकारी आशीष कुमार, सीओ हिमांशु माथुर और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे में 17 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
राष्ट्रपति मुर्मू, CM योगी व PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
इस बीच, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने स्वजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने स्वजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 6, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं और मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
प्रदेश सरकार की तरफ से इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹02-02 लाख तथा गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को ₹50-50 हजार की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक जताते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Hathras, UP. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/7qucGLR6ug
— PMO India (@PMOIndia) September 6, 2024
मृतकों के रिश्तेदार शान मोहम्मद ने बताया कि मैक्स ऑटो में सवार सभी लोग आगरा खंदौली के पास सैमरा गांव के रहने वाले थे। वे मुकंदपुर गांव, सासनी, हाथरस में एक रिश्तेदार की तेहरवीं में शामिल होने आए थे। वापस जाते समय देर शाम चंदपा के निकट रोडवेज बस और मैक्स ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना से सैमरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों के बीच मातम छा गया।
हाथरस प्रशासन ने हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है और बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इनपुट : हिन्दुस्थान समाचार