श्रीनगर: आज शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सरकारों ने जम्मू-कश्मीर को लेकर तुष्टिकरण की राजनीति अपनाई। हालांकि, अब जब भी भारत और जम्मू-कश्मीर का इतिहास लिखा जाएगा…तो वर्ष 2014 से 2024 के दौरान जम्मू-कश्मीर में हुए विकास कार्यों को देखते हुए सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
#WATCH जम्मू (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमने तय किया है कि हम हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को हर साल 18,000 रुपये देने के लिए ‘मां सम्मान योजना’ लाएंगे… हम उज्ज्वला योजना के तहत प्रति वर्ष दो मुफ्त सिलेंडर देंगे। प्रगति शिक्षा योजना के तहत, हम… pic.twitter.com/Fl2CEE2Lz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर को लेकर हमारी पार्टी का स्पष्ट मुद्दा रहा है। पंडित प्रेम नाथ डोगरा और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करके हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले जनसंघ और फिर भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है और रहेगा।
#WATCH जम्मू (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए। पंडित प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा… pic.twitter.com/Nvg2D2HY1P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणा पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 इतिहास है , यह कभी वापस नहीं आएगा और हम ऐसा नहीं होने देंगे। अनुच्छेद 370 वह चीज थी, जिसने युवाओं के हाथों में हथियार और पत्थर दिए। शाह ने कहा कि पहले यहां डेमोक्रेसी तीन परिवारों में ही सीमित होकर रह गई थी। न पंचायत चुनाव होते थे, न तहसील पंचायतें बनती थीं, न जिला पंचायतें होती थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत और नगर पालिका का चुनाव कराकर पंचायती राज को बहाल किया है।
#WATCH जम्मू (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं आज पूरे देश को स्पष्ट करना चाहता हूं कि धारा 370 इतिहास बन चुकी है ये कभी नहीं लौट कर आ सकती और हम इसे आने भी नहीं देंगे क्योंकि 370 ही वो कड़ी थी जो कश्मीर में युवाओं को हाथ में हथियार और पत्थर पकड़ाती थी और… pic.twitter.com/6huWFK8FRT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
की यह बड़ी घोषणा
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि हम हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को प्रतिवर्ष18,000 रुपये देंगे। प्रदेश में सरकार बनने पर ‘मां सम्मान योजना’ लाएंगे। हम उज्ज्वला योजना के तहत प्रति वर्ष 2 गैस सिलेंडर मुफ्त में देंगे। प्रगति शिक्षा योजना के तहत, कॉलेज के छात्रों को यातायात भत्ता के तौर पर प्रतिवर्ष 3,000 रुपये दिए जाएंगे।
भाजपा के संकल्प पत्र में यह बड़े ऐलान
अमित शाह ने संकल्प पत्र को लेकर कहा कि जम्मू में तवी रिवर फ्रंट बनेगा.
श्रीनगर में एम्यूजमेंट पार्क बनेगा.
डल झील का विश्वस्तरीय विकास होगा.
मां सम्मान योजना लाई जाएगी.
उज्जवला योजना के तहत दो सिलेंडर मिलेंगे.
छात्रों को दस हजार रुपये कोचिंग फीस के रूप में दी जाएगी.
किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क का निर्माण किया जाएगा.
राजौरी को टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करेंगे.
घर की एक महिला को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे.
कॉलेज के छात्रों को हर साल तीन हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना के जरिए 5 लाख रोजगार दिए जाएंगे.
क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुनर्निमाण किया जाएगा.
IT हब की स्थापना की जाएगी.
बुजुर्ग, दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी.
भूमिहीनों को 5 मरला जमीन दी जाएगी.
जम्मू-कश्मीर में मेट्रो का काम शुरू होगा.
किसानों को 10 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा.