बलिया: 1 लाख के इनामी नक्सली की तलाश में शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बलिया में छापेमारी की। जिसके बाद NIA ने नक्सलियों के ठिकानों ने 2 मोबाइल को जब्त किया है। हालांकि 18 साल से फरार चल रहे नक्सली को पुलिस नहीं पकड़ पाई। लेकिन माना जा रहा है कि मोबाइल फोन बरामद होने से उसकी लोकेशन को लेकर अहम जानकारी मिल सकते हैं।
बता दें कि लखनऊ से बलिया पहुंची तीन सदस्यीय एनआईए की टीम ने 18 साल से फरार चल रहे इनामी नक्सली राजकुमार वर्मा की गिरफ्तारी के लिए सहरसपाली में छापा मारा। उल्लेखनीय है कि 2 नवम्बर 2008 में सहरसपाली के सोहन सिंह की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने हत्या के बाद गांव में कई जगहों पर लाल पर्चे फेंककर हत्या की जिम्मेदारी भी ली गई थी। इसी मामले में 1 लाख का इनामी नक्सली राजकुमार वर्मा फरार चल रहा है। इसी की तलाश में एनआईए टीम ने छापेमारी की है।
एक साल पहले भी एनआईए ने सहरसपाली में छापेमारी की थी। तब सोहन सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद नक्सली संतोष वर्मा के घर से पुलिस दो मोबाइल फोन और सिम अपने साथ लेकर गई।