नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट व पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया आज शुक्रवार (6 सितंबर) को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान दोनों पहलवानों ने भाजपा पर निशाना साधा. विनेश फोगाट व बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होते ही लोग भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा की गई उस भविष्यवाणी की चर्चा कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि यह लोग (पहलवान) कांग्रेस के इशारे पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
दरअसल, जब पहलवान ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाकर धरने पर बैठे तो ब्रजभूषण सिंह ने कहा था कि पहलवान यह प्रदर्शन कांग्रेस के इशारे पर कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और भूपेन्द्र हुड्डा का नाम लेकर कहा था कि इन्हीं के इशारे पर यह सब हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट वर्ष 2023 में पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल थे. तब बृजभूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए पहलवानों के घरने को राजनीति से प्रेरित बताया था।
कोर्ट में चल रहा मामला
महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर कोर्ट में अभी ट्रायल चल रहा है. मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने चार्ज सीट दाखिल कर दी है. जबकि, यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक महिला पहलवान ने अपनी याचिका को वापस ले लिया था.