रायबरेली: रायबरेली में में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की कार गुरुवार देर शाम रायबरेली में एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा तब हुआ जब योगेश मौर्य अपनी ससुराल पिछ्वारा से लौट रहे थे। लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर ऊँचाहार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि योगेश मौर्य, उनकी पत्नी अंजली और बेटी इस दुर्घटना में सुरक्षित रहे।
रायबरेली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य का वाहन का किनारा ट्रक से टकराया,अपनी ससुराल से पत्नी अंजली और बेटी को लेकर जा रहे थे प्रयागराज। सभी लोग सुरक्षित। दूसरे वाहन से हुए प्रयागराज रवाना। लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जगतपुर थाना इलाके का मामला। @raebarelipolice pic.twitter.com/e8JBK9xMkM
— Neeraj Srivastava (@NeerajSrivast) September 5, 2024
पुलिस के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं, सवारियों को मामूली चोटें आईं हैं। घटना के तुरंत बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और योगेश मौर्य व उनके परिवार को प्राथमिक उपचार के लिए जगतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिसके बाद वे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें, योगेश मौर्य अपनी ससुराल से अपनी पत्नी और बेटी के साथ लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। इस घटना में सभी बाल-बाल बच गए, जिससे डिप्टी CM के परिवार ने राहत की सांस ली।
मार्च 2022 में जौनपुर में फॉरच्यूनर की हुई थी टक्कर
इससे पहले मार्च 2022 में जौनपुर में योगेश मौर्य की फॉरच्यूनर की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई थी। डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य उस दौरान अपने कुछ साथियों के साथ फॉर्च्यूनर कार से पीताबंरा माता के दर्शन करने दतिया और फिर सतना के लिए निकले थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। इस दौरान भी सभी सुरक्षित थे।