बाराबंकी: यूपी में इन दिनों जंगली जानवरों का कहर देखने को मिल रहा है। बहराइच में भेड़िए और लखीमपुर-सीतापुर में बाघ के कहर के बाद बाराबंकी में सियारों का आतंक देखने को मिल रहा है। यहां बुधवार शाम को सियार ने हमला कर 3 लोगों को घायल कर दिया। जिसके बाद भयभीत ग्रामीणों ने सियारों की घेराबंदी कर उसे मार डाला।
सियार के हमला करने की यह घटना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के कुतुलूपुर गांव की है। यहां रहने वाले पप्पू ,मीनू और रामलखन पर सियार ने हमला बोल दिया। जिसमें यह तीनों घायल हो गए। बाद में उन्हें उपचार को लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: 1950 में भेड़ियों के आतंक से दहल गया था लखनऊ, सरकार को उतारनी पड़ी थी सेना, 400 शिकारी किए गए थे तैनात!
इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो सभी में सियार की घेरबंदी कर उसे मार डाला। मामले की जानकारी होने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना पर जानकारी देते हुए मोहम्मदपुर खाला कोतवाली के एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लालपुर करौता पुलिस चौकी के पास बसे गांव कुतलूपर में बुधवार की देर शाम एक सियार ने 3 लोगों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद उन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालात खतरे से बाहर है।