इन दिनों बहराइच जिले के लोग भेड़िए के आतंक से खौफजदा हैं। खूंखार हो चुके भेड़ियों ने अबतक 9 बच्चों सहित 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है। वहीं, करीब 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। भेड़ियों के आतंक से जो स्थिति आज बहराइच की है… वहीं स्थिति आज से 74 साल पहले यानी 1950 में यूपी की राजधानी लखनऊ की थी। लखनऊ के साथ-साथ फिरोजाबाद और आगरा जैसे जिलों में भी भेड़ियों का खौफ था। आगरा में भेड़ियों का समूह डीएम आवास तक पहुंच गया था। वहीं, लखनऊ और फिरोजाबाद में भेड़ियों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था। तब सरकार ने लोगों को भेड़ियों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए सेना व 400 शिकारियों को उतारा था। साथ ही पीएसी व पुलिस जवानों की कई टीमों को भी तैनात किया गया था। जिसके बाद लोगों को राहत मिल पाई थी।