लखनऊ: रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह आज बुधवार को अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका स्वागत करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। इस दौरान सभी नेताओं ने रक्षा मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
आज हम सबके संरक्षक, मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत देश के यशस्वी रक्षा मंत्री व लखनऊ से मा० सांसद श्री @rajnathsingh जी के लखनऊ आगमन पर मा० प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा,उत्तर प्रदेश श्री @Bhupendraupbjp जी के साथ आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए। pic.twitter.com/tWQ8kJFU7q
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 4, 2024
अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। आज बुधवार की शाम 6 बजे सूर्या ऑडिटोरियम कैंट में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह अपने कालिदास मार्ग स्थिति आवास पर कार्यकर्ताओं व पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे।
अगले दिन गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 10 बजे सूर्या कॉन्फ्रेंस हॉल कैंट में आयोजित “जॉइंट कमांडर्स कॉन्फ्रेंस” में शामिल होंगे। वहीं, इसी दिन शाम 5 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में पुस्तक का
विमोचन करेंगे।
6 सितंबर दिन शुक्रवार को वह सुबह 11 बजे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। यहां से वह भाजपा द्वारा ऐकेडी पब्लिक स्कूल आलमबाग में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। फिर वह दोपहर 12:45 बजे अमौसी एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।