नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति न देने का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। संजय सिंह की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी।
संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल से ऐसे समय में मिलने की अनुमति मांगी है जब पार्टी की कांग्रेस के साथ हरियाणा में गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है। इस संदर्भ में संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को हराना उनकी प्राथमिकता है, और गठबंधन को लेकर पार्टी के हरियाणा प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को सूचित करेंगे। गठबंधन पर चर्चा के लिए संजय सिंह कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे। हरियाणा की 90 सीटों में कांग्रेस ने आप को 7 सीटें देने की पेशकश की है, जबकि आप 10 सीटों की मांग कर रही है।
याचिका में कहा गया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली जेल नियमावली के नियम 588 का हवाला देते हुए कहा है कि अगर कोई आदतन अपराधी है या पूर्व में कैदी रह चुका है और जेल में अपने साथी से मुलाकात करना चाहता है तो उसे मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा सकती है। संजय सिंह ने याचिका में कहा कि केजरीवाल को स्वास्थ्य की गंभीर समस्या है और वे मिलकर उनका हाल जानना चाहते हैं पर इस प्रावधान का दुरुपयोग किया जा रहा है। कोर्ट ने इस पर 3 दिनों में तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है।
बता दें, अरविंद केजरीवाल इस समय दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। CBI ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत और CBI की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर कल 5 सितंबर को सुनवाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को बॉम्बे हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, 18 सितंबर से पहले रिलीज की उम्मीद नहीं