बंदर सेरी बेगवान: पीएम मोदी मंगलवार को ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान पहुंचे। यहां उनका स्वागत करने किए हवाई अड्डे पर ब्रुनेई के क्राउन प्रिंस हिज रॉयल हाईनेस व वरिष्ठ मंत्री प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह पहुंचे। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी अपनी 3 दिवसीय विदेश यात्रा के क्रम में आज मंगलवार को ब्रुनेई पहुंचे हैं। यहां से वह सिंगापुर जाएंगे। ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने पीएम मोदी को भारत आने का न्योता दिया था, जिसके बाद उनकी यह यात्रा निर्धारित की गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “ब्रुनेई दारुस्सलाम में उतरा। हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों की आशा है, विशेष रूप से वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में। मैं हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस हिज रॉयल हाईनेस प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह को… pic.twitter.com/ve5SxHHAXU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
पीएम मोदी की यह यात्रा बेहद खास है। क्योंकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ब्रुनेई यात्रा है। पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब दोनों देशों के बीच इस वर्ष राजनयिक संबंध स्थापना के 40 साल पूरे हो रहे हैं।
ब्रुनेई भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और इंडो-पैसिफिक विजन में एक महत्वपूर्ण भागीदार है। भारत और ब्रुनेई के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर आपसी सम्मान और समझ पर आधारित हैं। दोनों देश एक सहस्राब्दी के इतिहास, संस्कृति और परंपरा से जुड़े हुए हैं।
भारतीय उच्चायोग के नए कार्यालय का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने ब्रुनेई दारुस्सलाम की यात्रा के दौरान वहां की राजधानी बंदर सेरी बेगवान में भारतीय उच्चायोग के नए कार्यालय का मंत्रोचारण के साथ उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रुनेई के बंदर सेरी बेगवान में भारतीय उच्चायोग के नए कार्यालय का उद्घाटन किया।
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/1h3g9Ybf5v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024