लखनऊ: सशस्त्र सैन्य समारोह के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सैन्य हथियारों का निरीक्षण किया और समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। हम सभी चुनौतियों का सामना कर पाने में सक्षम हैं। सीएम ने कहा कि हमारी सेना सिर्फ देश की सुरक्षा ढांचा ही नहीं बल्कि नींव भी है। सीमा की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले जवान ही असली राष्ट्र नायक हैं।
समारोह में लगी प्रदर्शनी देखने के बाद सीएम योगी ने कहा कि सशक्त और आत्मनिर्भर हो रहे सुरक्षाबलों के प्रदर्शन से प्रसन्नता की अनुभूति हुई। उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व आर्मी के अफसरों का आभार भी जताया। सीएम योगी ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की अद्वितीय सेना है, जिसने सदैव अपनी ताकत अनुशासन, तकनीकी क्षमता का लोहा दुश्मनों को मनवाया है। साथ ही सम-विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश की सेवा की है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि यह समारोह प्रधानमंत्री के एकीकृत कमान की झांकी है। जिसमें थल, जल, नभ तीनों सेनाओं के एकीकृत समन्वय से कैसे हम दुश्मन को परास्त कर विजय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमने सुदृढ़ हो रही रक्षा शक्ति के प्रदर्शन को देखा। सेना के श्वान दस्ते और घुड़सवार दल का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा। हमारी सेना को एक पेशेवर दक्षता का प्रतीक बनाती है।
यह भी पढ़ें: UP: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत; संपत्ति का ब्योरा देने की समय सीमा बढ़ी, वेतन रोकने का दिया था आदेश
उत्तर प्रदेश वीरों की धरती-सीएम योगी
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है। यहां देश की 25 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है। यह वीरों की धरती है। हमारे नौजवान ने देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। सीएम योगी ने कहा कि देश की रक्षा के लिए प्राण आहुति देने वाले नौजवानों के परिजनों को 50 लाख,आश्रित को सरकारी नौकरी में समायोजन और बलिदानियों के स्मारक का स्थापित करने का कार्य करती है।