पेरिस: पेरिस पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज सोमवार को पेरिस से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई। पेरिस पैरालिंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नितेश कुमार ने पैरा-बैडमिंटन एकल एसएल3 वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया। उनके इस जीत से भारत के पेरिस पैरालिंपिक में 2 स्वर्ण पदक हो गए हैं। पहला स्वर्ण पदक शूटिंग में अवनि लेखरा जीता था।
अब दूसरा स्वर्ण पदक बैडमिंटन में नितेश कुमार ने भारत को दिलाया है। उन्होंने ने पुरुष सिंगल्स के एसएल3 वर्ग में खेलते हुए ब्रिटेन के बैडमिंटन खिलाड़ी डेनियल बेथेल को तीन सेटों में 21-14, 18-21, 23-21 के अंतर से हराया।
यह भी पढ़ें: Paris Paralympics: निशानेबाजी में भारत की धूम, शूटर अवनि ने जीता गोल्ड, मोना अग्रवाल को मिला कांस्य पदक
पहले सेट में नितेश कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा उन्होंने ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14 के बड़े अंतर से हराया वहीं,दूसरे सेट में डेनियल बेथेल ने वापसी करते हुए 18-21 के अंतर से नितेश कुमार को हराया। हालांकि,अंतिम तीसरे चरण में 23-21 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।