लखनऊ: इन दिनों यूपी के बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले में भेड़िए, तेंदुए और सियार का खौफ देखा जा रहा है। इन जंगली जानवरों के हमलों से अब तक कई लोगों की जान गई है। वहीं, बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। यूपी में बढ़ते जंगली जानवरों के हमलों को देखते हुए सीएम योगी ने आज सोमवार को विभागीय बैठक की। इस दौरान कई विभागों के मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में भेड़िए और तेंदुए के हमलों की संख्या बढ़ी है। सीएम ने कहा कि जंगली जानवरों के हमलों की बढ़ती संख्या को देखते संबंधित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए।
सीएम योगी के साथ बैठक में पुलिस, वन विभाग, पंचायती राज विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी व मंत्री मौजूद रहे। सीएम योगी ने इन विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाए और लोगों को जंगली जानवरों के हमले से बचाव करने के बारे में जानकारी दी जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वन विभाग बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बिजनौर आदि जिलों में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती करे। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, जिससे जंगली जानवरों के हमलों की संभावनाओं को कम किया जा सके।
सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारी जिले में बैठक कर लोगों को जागरूक करें। इसमें जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सहायता ली जाए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है, वहां पेट्रोमैक्स की व्यवस्था की जाए। ताकि जंगली जानवर अंधेरे का फायदा उठाकर किसी पर हमला न कर पाएं।
यह भी पढ़ें: Bahraich: वन विभाग उड़ता रहा ड्रोन…मां के साथ सो रही 3 साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया भेड़िया, खा गया दोनों हाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने मानव वन्य जीव संघर्ष को आपदा घोषित किया है। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों से घायल व मृत हुए लोगों के परिजनों को सभी प्रकार की संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।