बरेली: आला हजरत उर्स के दौरान बरेली देहात थाना क्षेत्र में माहौल खराब करने वाले व फिलिस्तीन का झंडा फहराने के मामले में पुलिस ने 65 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अपनी जांच की कार्रवाई को तेज कर दिया है।
क्या था मामला?
31 अगस्त को आला हजरत उर्स जुलूस के दौरान बरेली शहर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ एकत्रित हुई थी। इसी दौरान थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ढकिया गांव में मुस्लिमों की भीड़ ने इस्लामिक नारे लगाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया और जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराया था।हिंदुओं ने विरोध किया था तो भीड़ हमलावर हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया था।
ढकिया गांव के लोगों का आरोप है कि मुस्लिम समाज के लोगों ने हिन्दू आबादी के बीच से जबरन चादर निकालने का प्रयास किया, जिस पर हिंदुओं ने इस नई परंपरा का विरोध किया तो कट्टरपंथियों की भीड़ हमलावर हो गई। इस मामले को लेकर धर्मपाल नाम के व्यक्ति ने थाने में मामला दर्ज कराया था।
जिसके बाद पुलिस ने शामिल इकबाल, मोहम्मद यूनुस, अकरम, अबरार, सद्दाम, जीशान, पुत्तन, यूसुफ, यूनिस, इरफान, आसिफ, कल्लू, लियाकत, शमशुल, नाजिद, शमीम, यासीन, शगीर, आशिक, मुन्ने प्रधान, समीर आशिक, अजमेरी और इस्लाम नाम के 24 लोगों के विरुद्ध नामजद सहित कुल 65 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
यह भी पढें: Love Jihad- धर्म परिवर्तन फिर निकाह के बाद हिंदू युवती को मुस्लिम युवक ने दिया तीन तलाक, घर से भी निकाला
जुलूस के दौरान लहराया फलस्तीन का झंडा
उर्स के दौरान 31 अगस्त को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित थे। इस दौरान जुलूस में पटेल चौक पर कुछ मुस्लिम युवकों ने फलस्तीन का झंडा लहराया था। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इन घटनाओं को देखते हुए हिंदू संगठनों के बीच रोष का माहौल है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की तलाश जारी है।