नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापा मारा। यह छापा दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में सुबह 8:15 बजे से चल रहा है। ओखला से विधायक अमानतुल्लाह पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई और फंड का दुरुपयोग किया। इससे पहले भी ED उनसे दो बार पूछताछ कर चुकी है।
अमानतुल्लाह खान ने ED की कार्रवाई को गिरफ्तार करने की कोशिश करार दिया
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट किया, “ED मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है।” pic.twitter.com/ZVnahMSPbt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
अमानतुल्लाह खान ने ED के इस एक्शन को सिर्फ उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश करार दिया। उन्होंने कहा कि वे हर नोटिस का जवाब दे चुके हैं और पिछले दो साल से उन्हें परेशान किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान अमानतुल्लाह और ED टीम के बीच दरवाजे पर बहस भी हुई। अमानतुल्लाह ने कहा कि उन्होंने चार हफ्ते का समय मांगा था क्योंकि उनकी सास का तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है, लेकिन ED ने उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए कार्रवाई की।
यह तानाशाही और गुंडागर्दी है : AAP सांसद संजय सिंह
जाँच हो रही है या कॉमेडी? ध्यान से पूरा मामला पढ़िए।
CBI ने 2016 में वक़्फ़बोर्ड के मामले में पर्चा दर्ज किया @KhanAmanatullah को गिरफ़्तार नहीं किया 6 साल के बाद फाइनल चार्जशीट दाखिल की कहा “कोई आर्थिक अपराध नही हुआ”
इसी मामले में 2020 में ACB और ED ने पर्चा दर्ज किया।
ACB ने… pic.twitter.com/ZigAUpgIit— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2024
AAP ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “यह तानाशाही और गुंडागर्दी है। अमानतुल्लाह की सास कैंसर से पीड़ित हैं, बावजूद इसके ED ने सुबह-सुबह उनके घर पर धावा बोला।” मनीष सिसोदिया, जो पहले डिप्टी CM थे, ने कहा, “ED का मकसद BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना और तोड़ना है।”
जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो – मनीष सिसोदिया
ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो. https://t.co/5XiGraftHV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा और तोड़ दो, जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।- मनीष सिसोदिया, पूर्व डिप्टी CM
जो बोएगा, वही काटेगा – BJP
जो बोया था वो काट रहे हो – @KhanAmanatullah
फतेहपुरी मस्जिद का स्कूल किसने बेच खाया बताओ ना भाई ?@BJP4Delhi https://t.co/zMzIAXM6Fq
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) September 2, 2024
भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जो बोएगा, वही काटेगा। अमानतुल्लाह खान को यह याद रखना चाहिए था।”
इससे पहले हुई कार्यवाहियां
बता दें इसी साल अप्रैल में ED ने 13 घंटे तक अमानतुल्लाह से पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद उन्होंने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पूछताछ में शामिल हुए थे।
इससे पहले 10 अक्टूबर 2023 को ED ने दिल्ली के 5 ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें अमानतुल्लाह खान के घर भी शामिल था। यह कार्रवाई दिल्ली एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की दो FIR के आधार पर की गई थी, जो वक्फ बोर्ड में नौकरियों में अनियमितताओं से संबंधित थीं।
वहीं, सितंबर 2022 में ACB ने अमानतुल्लाह से पूछताछ की थी और इसके बाद चार स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 24 लाख रुपये कैश, बिना लाइसेंस की दो पिस्टल, कारतूस और गोला-बारूद बरामद हुए थे। इसके आधार पर अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 28 दिसंबर 2022 को उन्हें जमानत मिल गई थी।
दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज
ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर आज की ताजा छापेमारी के बाद एक बार फिर दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्षी पार्टियों ने इसे सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाने की साजिश बताया है, जबकि BJP इसे कानून के तहत की गई कार्रवाई करार दे रही है। मामले की जांच अभी जारी है।