मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा तहसील में SDM के बाबू सचिन शर्मा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बाबू सचिन शर्मा पैसे को टेबल के नीचे गिन रहा था, तभी एक सप्ताह से ट्रैक कर रही बरेली रेंज की विजिलेंस टीम ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में मौजूद अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। गिरफ्तारी के बाद मुरादाबाद कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी का माहौल रहा। बरेली रेंज की विजिलेंस टीम दबोचने के बाद आरोपी को साथ लेकर चली गई, जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#SDM का बाबू घूस लेते #गिरफ्तार !! 🤔#UP के #मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा तहसील के #SDM के कार्यवाहक बाबू को #विजिलेंस टीम के द्वारा 50,000 ₹ #रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा 🤠 pic.twitter.com/VyNpZcRdV8
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) August 31, 2024
रिश्वत की शिकायत और कार्रवाई
रिश्वत के मामले में विजिलेंस टीम को एक सप्ताह पहले शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम ने ठाकुरद्वारा तहसील में नजर रखनी शुरू कर दी। गुरुवार को भी बाबू ने तहसील परिसर में 10 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। शनिवार सुबह शिकायतकर्ता SDM के दफ्तर पहुंचा और 50 हजार रुपये की नकदी बाबू सचिन को थमा दी। सचिन टेबल के नीचे पैसे गिन रहा था, उसी समय टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद सचिन शर्मा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बरेली ले गई है। मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई से मुरादाबाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें: Pratapgarh: पुलिस भर्ती परीक्षा के बीच बड़ा कांड करते पकड़े गए शुभम और पवन, STF ने किया गिरफ्तार