बहराइच: वन विभाग भेड़ियों को पकड़ने के नाम पर ड्रोन उड़ाता रह गया, उधर भेड़िए ने एक और मासूम को अपना शिकार बना लिया। बहराइच में इन दिनों भेड़िए आतंक का पर्याय बन चुके हैं। भय की स्थिति यह है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। प्रशासन अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ पाया है। लेकिन अभी भी भेड़ियों की चहलकदमी देखी जा रही है। रविवार रात को भेड़िए ने एक 3 साल की मासूम को अपना शिकार बनाया। वहीं, एक महिला पर हमलाकर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
मां के साथ सो रही बच्ची को उठा ले गया भेड़िया
महसी तहसील क्षेत्र के नाउवन गरेठी गांव में रविवार की रात एक बजे मां के साथ सो रही 3 साल की मासूम बच्ची को भेड़िए उठा ले गया। चीखते-चिल्लाते हुए मां भेड़िए के पीछे भागी, लेकिन बेबस मां अपनी मासूम बेटी को नहीं बचा सकी। 2 घंटे से अधिक खोजबीन करने के बाद मासूम का शव गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर मिला। भेड़िए मासूम बच्ची के दोनों हाथ खा गया था। शव देखते ही मां मूर्छित होकर गिर पड़ी।
एक महिला पर किया हमला
नाउवन गरेठी गांव से 2 किमी की दूरी पर बसे कोटिया गांव में रविवार की रात करीब 3 बजे भेड़िए ने सो रही एक महिला पर हमला कर दिया। जान पर खतरा देख महिला ने चिल्लाना प्रारंभ किया जिसके बाद भेड़िया वहां से भागा। लेकिन, तक तक महिला बुरी तरह से जख्मी हो चुकी थी। फिलहाल गंभीर जख्मी स्थिति में महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
7 बच्चों को भेड़िए बना चुके हैं निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 48 दिनों में बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए अब तक 7 बच्चों व एक महिला को अपना शिकार बना चुके हैं। जबकि 37 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिले के तराई व वन क्षेत्रों से जुड़े 50 से अधिक गांवों में भेड़ियों का आतंक सबसे अधिक है। यहां रहने वाले 70 हजार से अधिक लोग डर के साए में जी रहे हैं।
वन विभाग के पास भेड़ियों को लेकर सटीक जानकारी नहीं
एक के बाद एक 7 बच्चों सहित 8 लोगों की जान चली गई। कई लोग भेड़ियों के हमले से घायल हुए हैं। लेकिन, वन विभाग के पास कोई सटीक जानकारी नहीं है कि आखिर क्षेत्र में कुल कितने भेड़ियों की मौजूदगी है। 48 दिनों से जारी भेड़ियों के आतंक को वन विभाग अभी तक खत्म नहीं कर पाया है।
यह भी पढ़ें: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, 5 बच्चों सहित 7 लोगों को बनाया शिकार, CM योगी ने संभाली ‘ऑपरेशन भेड़िया’ की कमान
मासूमों की मौत के बाद भी प्रशासन भेड़ियों को पकड़ने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बना पाया है। भेड़ियों पर निगाह रखने के नाम पर ड्रोन कैमरों को तो उड़ाया जा रहा है, लेकिन भेड़ियों की लोकेशन के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही।
अब तक 4 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। लेकिन क्षेत्र में अभी कुल कितने भेड़िए सक्रिय हैं इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही। हालांकि, वन विभाग का कहना है कि कुल 6 भेड़ियों की क्षेत्र में मौजूदगी है। जिसमें से 4 को पकड़ा जा चुका है, जबकि 2 भेड़ियों को पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया गया है।
भेड़ियों को पकड़ने के लिएवन विभाग की 25 टीमों के साथ-साथ पीएसी के 200 जवान, राजस्व विभाग की 32 टीमें व जगह- जगह कैमरे, ड्रोन कैमरों को लगाया गया है। लेकिन, रविवार रात को यह सभी इंतजाम धरे के धरे रह गए और भेड़िए ने एक और मासूम को अपना शिकार बना लिया।