Varanasi- भगवान गौतम बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ में एलिस प्रोजेक्ट यूनिवर्सल एजुकेशन द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इटली, फ्रांस सहित भारत के अन्य राज्यों से आए शिक्षक शामिल हुए हैं। बता दें, कि इस शिविर में भारत की शिक्षा प्रणाली और चुनौतियों सहित पारंपरिक ज्ञान पर विस्तार से बताया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिन-दिहाड़े हिंदू युवती का अपहरण, 27 दिनों से बंधक बनाकर दुष्कर्म कर रहा मुस्लिम युवक
बता दें, कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में तमाम विषयों पर संगोष्ठी की जाएगी। इसके पश्चात सभी विदेशी शिक्षको को समापन सत्र में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, विदेश से आए प्रतिभागियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और अपना अनुभव साझा किया। इटली से यहां पहुंची एक शिक्षिका ने कहा, कि यहां के विद्यार्थियों की आंखों में हम शिक्षा के प्रति अलग सी चमक देखते है।
प्रधानाचार्य अवनीश मिश्र ने बताया, कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 अगस्त से आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसी भी विषय को रुचिकर बनाकर कैसे पढ़ाया जाए, बच्चो को खेल-खेल में कैसे सिखाया जाए, यह बताया गया। इसके साथ ही भारत का पारंपरिक ज्ञान, भारत की प्राचीन सभ्यता, यहां की धरोहर के बारे में बताया गया है। साथ ही आज के आधुनिक जीवन शैली को देखते हुए किस तरह से बच्चों को शिक्षित किया जाए इस पर चर्चा की गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में खाकी वर्दी फिर हुई शर्मसार, इण्टरमीडिएट की छात्रा से सिपाही ने किया दुराचार, 3 साल तक करता रहा यौन शोषण
कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक और एलिस प्रोजेक्ट के संस्थापक वैलेन्तीनो जियाकोमिन ने बताया, कि विश्व को भारत और यहां के पारंपरिक शिक्षण संस्थान रास्ता दिखा सकते हैं। इस विषय में विगत दिनों संस्कृत विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी भी आयोजित किया गया था।