प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ रहने वाले खास गुर्गे शमशाद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी से यूपी के बहूचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही 50 हजार की इनामी अतीक की पत्नी शाइस्ता की गिरफ्तारी के कयास लगाए जा रहे हैं।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से था फरार
बीते शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद के खास गुर्गे शमशाद अहमद को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उसे अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ उमेश पाल हत्याकांड से पहले देखा गया था। उसके पास से पुलिस को चार देसी बम भी मिले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उससे 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के बारे में पूछताछ कर रही है। बता दें, कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस मामले में डीसीपी दीपक भूकर ने बताया, कि फरवरी 2023 के बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। उसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।
जल्द होगी माफिया की पत्नी की गिरफ्तारी
डीसीपी दीपक भूकर का कहना है, कि अतीक के जेल में रहने के दौरान शमशाद अहमद माफिया की पत्नी शाइस्ता की सुरक्षा तैनात रहता था। बसपा में रहने के दौरान जब शाइस्ता परवीन महापौर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी, तब शमशाद उसकी सुरक्षा में लगा रहता था। डीसीपी ने बताया, कि उसकी गिरफ्तारी हो जाने के बाद माफिया की पत्नी के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ें- Love Jihad- धर्म परिवर्तन फिर निकाह के बाद हिंदू युवती को मुस्लिम युवक ने दिया तीन तलाक, घर से भी निकाला