सीतापुर: बहराइच में भेड़ियों का खौफ खत्म भी नहीं हो पाया था कि सीतापुर में आदमखोर भेड़ियों का आतंक शुरू हो गया। यहां सोमवार की शाम घर से शौच करने निकली एक वृद्धा पर भेड़िए ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। साथ ही 6 अन्य लोग जख्मी हैं।
इस घटना के बाद के सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चों व पशुधन की सुरक्षा को लेकर चितिंत हैं। ग्रामीण समूहों में खेतों की ओर जाने को मजबूर हैं। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से सभी अपने हाथों में लाठी लेकर चलते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के भरथरी गांव निवासी 80 सैफुल्ला सोमवार की शाम घर से शौच के लिए निकली थीं। इसी दौरान भेड़िये ने उन पर हमला बोल दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई। देर शाम तक जब सैफुल्ला अपने घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन प्रारंभ की। इसी दौरान वह गांव के बाहर खून से लथपथ पड़ी मिलीं।
सैफुल्ला के गले पर किसी जंगली जानवर के पंजे के निशान पाए गए। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सैफुल्ला ने दम तोड़ दिया। हालांकि, परिजनों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया। जिससे यह मामला संदिग्ध हो गया।
देखें वीडियो: बहराइच (Bahraich) में भेड़ियों का आतंक, CM Yogi ने संभाली कमान!
सोमवार की शाम भेड़िए ने सैफुल्ला को निशाना बनाया वही, दूसरे दिन मंगलवार को भरथरी गांव के ही रहने वाले वसीम का बेटा खेत में बकरी चराने गया था। इसी दौरान भेड़िए ने एक बकरा को अपना शिकार बनाया। भेड़िए को देख वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे।
वहीं, धरमपुर निवासी अतीक ने बताया कि उन्हें भी मंगलवार दोपहर को भेड़िया दिखा जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना प्रारंभ किया, जिसके बाद भेड़िया खेतों में घुस गया। बाद में भेडिए ने 50 वर्षीय कैसरजहां, 35 वर्षीय मो. शफी, 3 साल के मासूम बच्चे नाहिद और 10 साल के मंजीत व 8 वर्षीय कन्हैया पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इन सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।