उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों की दहशत से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। बीते बुधवार को राजपुर कलां गांव में ग्रामीणों ने एक भेड़िया देखा। जिसके बाद भय का माहौल बन गया। गांव वालों ने सामूहिक प्रयास से भेड़िये की पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह जंगल की ओर भागने में सफल रहा। हालांकि, राजपुर कलां ऐसा पहला गांव नहीं है जहां भेड़िया दिखा हो। बीते 2 महीनों से बहराइच के करीब 30 गांवों में भेड़ियों के चहलकदमी देखी गई है। इसमें में अधिकांश गांव तराई व वन क्षेत्र से जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 2 महीनों में आदमखोर भेड़ियों ने 7 लोगों को अपना शिकार बनाया है। वहीं, करीब 10 से अधिक लोग भेड़ियों के हमले से घायल हुए हैं।