मुरादाबाद: आजाद समाज पार्टी के संस्थापक व नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर रावण के खिलाफ वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतर आया है। आज बुधवार को मुरादाबाद कलेक्ट्रेट में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज से जुड़े सैकड़ों लोगों ने सांसद चंद्रशेखर रावण व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने चंद्रशेखर का पुलता भी जलाया।
प्रदर्शन के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और सांसद चंद्रशेखर रावण व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक लल्लाबाबू द्रविड़ ने बताया कि जिला गाजियाबाद में 24 अगस्त को आजाद समाज पार्टी/भीम आर्मी द्वारा भाईचारा सम्मलेन हुआ था। सम्मेलन के दौरान वाल्मीकि समाज के नेता भाई आकाश चंदेल और उनके साथी संगठन प्रमुख व नगीना सांसद चंद्रशखर आजाद से अपने समाज के सफाई कर्मचारियों की बात करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले फिर एक साथ अखिलेश-मायावती, इस मुद्दे पर दोनों नेता एक साथ!
लल्लाबाबू द्रविड़ ने चंद्रशेखर व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि समस्या लेकर उनके पास पहुंचे वाल्मीकि समाज के नेता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया। मांग की गई है कि सांसद, आजाद समाज पार्टी व भीम आमीं के पदाधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाए और उनको गिरफ्तार किया जाए।