उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में दो सहेलियों के शव आम के बाग में एक ही दुपट्टे से पेड़ से लटके मिले। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव का है। परिजनों का कहना है, कि दोनों जन्माष्टमी की झांकी देखने के लिए रात को घर से निकली थीं। वहीं, पुलिस ने हत्या और रेप की आशंका से इंकार करते हुए दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पीएम रिपोर्ट को परिजनों ने फर्जी बताया और शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है।
पिता को हत्या की आशंका
पुलिस के मुताबिक, कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगौतीपुर गांव निवासी रामदयाल की 18 वर्षीय पुत्री बबली व पड़ोस के रहने वाले पप्पू की 16 वर्षीय पुत्री शशि दोनों सोमवार को गांव में जन्माष्टमी झांकी देखने गई थी। सुबह उनके शव पेड़ से लटके मिले। मृतक बबली के पिता राम दयाल का कहना है, कि दोनों सहेलियां थीं। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पीएम रिपोर्ट में खुलासा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक, मौत फांसी लगाने से हुई है और उनके शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया। वहीं, दुष्कर्म की पुष्टि करने के लिए स्लाइड को जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है, कि पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेल खाती है। उन्होंने कहा, कि दोनों लड़कियों ने खुदकुशी की है। उनके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
अंतिम संस्कार करने से इनकार, पीएम रिपोर्ट को बताया फर्जी
वहीं, परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। एक लड़की के पिता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत बताया है। उनका कहना है, कि शवों पर चोट के निशान थे, जबकि रिपोर्ट में निशान को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी नही की गई है।