कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोलकाता गैंग रेप के बाद से बवाल मचा हुआ है। इस घटना के बाद से प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हाल ही में इस घटना के विरोध में छात्र का संगठन नबन्ना मार्च को लेकर अड़ा हुआ है। इस मार्च का नेतृत्व ‘छात्र समाज’ नाम के एक संगठन द्वारा किया जा रहा है।
‘छात्र समाज’ छात्र संगठन आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिदगी और हत्या के विरोध में कर रहा है। हालांकि इस मार्च को रोकने के लिए बंगाल सरकार पूरी कोशिश कर रही है। आज मंगलवार को आंदोलनकारी छात्रों को रोकने के लिए बंगाल पुलिस ने लाठी चार्ज व पानी की बौछार की। ममता सरकार ने मार्च को रोकने के लिए ड्रोन, वाटर कैनन और आंसू गैस, बौछार करने के लिए पानी के टैकरों की तैनाती कर दी है।
वहीं, इस मार्च को ममता सरकार ने अवैध करार दिया है। ममता सरकार का कहना है कि मार्च के जरिए शरारती तत्वों द्वारा अशांति फैलाने की खुफिया रिपोर्ट मिली है। जिसके बाद भाजपा ने आरोप लगाया है कि सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। इसी के कारण भाजपा ने 12 घंटों के लिए बंगाल बंद का ऐलान किया है। यह बंदी बुधवार को होगी।
बुधवार को 12 घंटे के लिए बंगाल बाद का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री व बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि आज शांतिपूर्ण संवैधानिक आंदोलन पर पुलिस ने जिस तरह की हिंसा की… हमने इस संवैधानिक आंदोलन को कुचलने के विरोध में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कल 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। जनता से हमारी अपील है कि वे इस हड़ताल में शामिल हों। हमारी मांग है कि छात्रों को छोड़ दिया जाए।
#WATCH कोलकाता: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, “आज शांतिपूर्ण संवैधानिक आंदोलन पर पुलिस ने जिस तरह की हिंसा की… हमने इस संवैधानिक आंदोलन को कुचलने के विरोध में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कल 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है।… pic.twitter.com/q4uepClB2X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024