लखनऊ: उत्तर प्रदेश को सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार एक और महत्वपूर्ण पहल कर रही है। राज्य के IT और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति को प्रदर्शित करने के लिए, उत्तर प्रदेश आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग एक भव्य पवेलियन के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भाग लेगा।
यह पहल सूबे के मुखिया CM योगी आदित्यनाथ के उस विजन का हिस्सा है, जिसमें उत्तर प्रदेश को तकनीकी और औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इन आयोजनों के माध्यम से, राज्य न केवल अपनी नीतियों और उपलब्धियों को दुनिया के सामने पेश करेगा, बल्कि देश-विदेश के निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश भी करेगा।
11-13 तक इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और 25-29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क फेज 2 में स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा। इन आयोजनों में उत्तर प्रदेश आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा दो बड़े पवेलियन स्थापित किए जाएंगे, जो 145 और 100 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में फैले होंगे।
निवेशकों, तकनीकी विशेषज्ञों और ग्लोबल विजिटर्स के लिए होगा अनूठा मंच
ये पवेलियन न केवल डिजिटल डिस्प्ले और इंटरैक्टिव स्क्रीन्स जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस होंगे, बल्कि यहां वीवीआईपी लाउंज, कॉफी वेंडिंग मशीन्स और एलईडी वीडियो वॉल्स जैसी सुविधाएं भी मौजूद होंगी। यह पवेलियन निवेशकों, तकनीकी विशेषज्ञों और ग्लोबल विजिटर्स को उत्तर प्रदेश के IT और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की संभावनाओं से परिचित कराने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।
दुनिया भर के वैश्विक तकनीक और उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर
इन आयोजनों में, राज्य सरकार द्वारा सेक्टर फेवरिंग पॉलिसीज, कार्यरत क्लस्टर्स, और उनकी उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य के क्लस्टर्स की योजनाओं पर भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। यहां सेक्टर स्पेसिफिक नॉलेज सेशन, पार्टनर कंट्री सेशंस, बी2बी/बी2जी/जी2जी बैठकें, नेटवर्किंग मीट और नवाचार प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे दुनिया भर के वैश्विक तकनीक और उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
मेगा शोकेस अंतरराष्ट्रीय निवेश आकर्षित करने में भी निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
प्रदेश के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम यह भव्य पवेलियन न केवल उत्तर प्रदेश की तकनीकी क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर पेश करेगा, बल्कि राज्य के उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय निवेश आकर्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। योगी सरकार का यह प्रयास प्रदेश के IT और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: काशी में सिटी ट्रांसपोर्ट के वाहनों पर अंकित होगा त्रिशूल व विश्वनाथ धाम का मॉडल, पर्यटकों को करेंगे आकर्षित