मेरठ में 10 से ज्यादा कारोबारियों से 4 करोड़ की ठगी करने और पीड़ितों को धमकाने वाले नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था। एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया, आरोपी दुकान बेचने और कारोबार कराने के नाम पर ठगी करता था।
दुकान दिलाने के नाम पर करता था ठगी
4 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सराय बहलीम निवासी नदीम को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था, तभी उसकी घेराबंदी करने के बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी कारोबारियों को दुकान दिलाने और कारोबार के नाम पर ठगी करने का काम करता था। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, कि 10 से ज्यादा लोगों से चार करोड़ रुपए ठगी कर चुका है। इस मामले में कारोबारियों ने मुकदमा लिखवाया था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
फर्जी कागज बनाकर करता था बैनामा
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, कि वह लम्बे समय से लोंगो को ठगने का काम कर रहा था। वह फर्जी कागज बनवा कर दूसरों को दुकाने बेचने का काम करता था। ऐसा करते करते उसने 10 से ज्यादा कारोबारियों से करीब 4 करोड़ की ठगी कर ली। आरोपी के खिलाफ अभी तक कई मुकदमें लिखे जा चुके है। एसएसपी ने बताया, कि यदि कोई कारोबारी जांच-पड़ताल करता था तो आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देता था और उनसे लिए हुए रुपए भी वापस नही करता था।
भेजा गया जेल
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है, कि सभी की तहरीर और बयान लेकर मुकदमे में शामिल कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।